अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सख़्त कदम उठाए
वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों पर हुए हमले के बाद अब खीर भवानी और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 28 जून को रवाना होगा। अमरनाथ यात्रा 52 दिनों तक चलेगी। जिसमें दो रास्तों से पवित्र गुफा के दर्शन का रूट तय है। इसमें पहला अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग शामिल है। जबकि दूसरा गांदरबल में 14 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग शामिल है। पिछले साल साढ़े 4 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। वहीं कश्मीरी पंडितों की आस्था का महापर्व खीर भवानी मेला इस साल 14 जून को लगेगा। जो कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जम्मू से खीर भवानी की यात्रा 12 जून को सुबह 6 बजे कश्मीर के लिए रवाना होगी।