Khalistan Controversy: अमेरिका ने भारतीय नागरिक पर बड़ा आरोप लगाया
Nov 30, 2023, 09:03 AM IST
अमेरिका ने भारतीय पर खालिस्तानी की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. अमेरिका ने कहा है कि एक भारतीय को हत्या का काम सौंपा गया था और इसके लिए 1 लाख डॉलर की डील हुई थी. इस कड़ी में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी इसी साल 30 जून को हुई थी. अमेरिका का कहना है कि न्यूयॉर्क में हत्या की साजिश रची गई. अमेरिका ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया.