America Breaking News: अमेरिका के कैंसास में गोलीबारी, 22 लोग घायल, 1 की मौत
Feb 15, 2024, 09:02 AM IST
America Breaking News: अमेरिका के कैंसास से गोलीबारी की एक घटना सामने आई है. वहीं गोलीबारी में 22 लोग घायल और 1 की मौत हो गई. बता दें घायलों में आठ बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी मिल रही है कि कुछ लोग सुपर बॉल की जीत का जश्न मना रहे थे. तभी जश्न के दौरान जुलूस पर फायरिंग हुई है.