America Election 2024: अमेरिकी- `सुपर ट्यूज़डे` की वोटिंग जारी, जो बाइडेन के 4 प्रतिनिधियों की जीत
America Election 2024: अमेरिका में नवंबर में होने वाले मुख्य चुनावों से पहले उम्मीदवारों के लिए चुनाव जारी है। ताज़ा जानकारी ये मिल रही है कि अब तक जो बाइडेन समर्थित 4 प्रतिनिधि चुनाव जीत चुके हैं। यानी इन चार उम्मीदवारों का टिकट नवंबर के चुनावों के लिए फाइनल है। ताज़ा स्थिति ये है कि फिलहाल जो बाइडेन के 4 प्रतिनिधि समेत कुल 267 प्रतिनिधि आगे चल रहे हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रम्प की बात करें तो उनके 273 प्रतिनिधि अपनी अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। यानी अब तक की जो तस्वीर सामने आई है। वो बता रही है कि मुख्य मुकाबला इन दो के बीच ही होने वाला है।