America Nuclear Submarine: गाजा युद्ध में परमाणु पनडुब्बी की एंट्री
Nov 07, 2023, 02:09 AM IST
US Submarine in Middle East: इज़रायली सेना का कहना है कि 31 दिन के युद्ध के बाद उसने ग़ाज़ा के दो टुकड़े कर दिए हैं. गाजा पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में परमाणु पनडुब्बी तैनात कर दी है. अमेरिकी नौसेना के यूएस सेंट्रल कमांड ने इस पनडुब्बी के पहुंचने की पुष्टि कर दी है औप एक तस्वीर भी जारी की है, पनडुब्बी को स्वेज नहर से गुजरते हुए दिखाया गया है. देखिए ओहयो नाम की ये पनडुब्बी कितनी दमदार है...