America President Election 2024: नॉमिनेशन की रेस, ट्रंप और बाइडेन होंगे फेस!
America President Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है. इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अभी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारी का चुनाव चल रहा है. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप और निक्ली हेली के बीच मुकाबले में ट्रंप को बंपर बढ़त मिली है. जिसके बाद निक्की हेली ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एकमात्र उम्मीदवार रह गए हैं. जिसके बाद साफ हो गया है कि नवंबर में व्हाइट हाउस की लड़ाई में सीधा मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच ही होगा.