India Canada conflict: खालिस्तानी ट्रडो के साथ आए बाइडेन, मोदी करेंगे `खेला`!
Oct 21, 2023, 14:30 PM IST
India Canada News Update: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद चल रहा है. अमेरिका ने खालिस्तान विवाद में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रडो का समर्थन किया है...अमेरिका ने कहा कि हम भारत से अपील करते हैं कि वो देश में ओटावा राजनायिक को कम करने पर जोर ना दें..हमने कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए भारत से निज्जर हत्याकांड में जांच में सहयोग करने की अपील की है।