America Weapon Denies Help to Israel: अमेरिका ने छोड़ा इज़रायल का साथ!
America Weapon Denies Help to Israel: इज़रायल हमास के बीच समझौते की बातचीत के बीच इज़रायल राफा में एंट्री ले चुका है। राफा पर बड़े हमले किए जा रहे हैं। तो वहीं इज़रायल के इस एक्शन से अमेरिका अब नाराज़ हो गया है और उसने जंग के बीच इज़रायल का साथ छोड़ने की धमकी दे दी है। इतना ही नहीं, कई हथियारों की सप्लाई को भी रोक दिया गया है।