Amethi-Raebareli Seat Update: कांग्रेस का चौंकाने वाला प्लान ?
Amethi-Raebareli Seat Update: यूपी की दो VIP सीटों को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है और ये दोनों सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली सीट अमेठी और रायबरेली है और नामांकन करने का वक्त खत्म होने में महज 24 घंटे बाकी है। लेकिन माना जा रहा है कि आज दोपहर 2 बजे के बाद कांग्रेस दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। 2019 में राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी इस बार भी 5 साल पुराना इतिहास दोहराने का दम भर रही हैं। राहुल गांधी के लड़ने की चर्चा तो खूब हो रही है लेकिन औपचारिक ऐलान नहीं हो पाया है। पहले चर्चा थी कि रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन अब चर्चा है कि यहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे।