लेबनान ने इज़रायल पर रॉकेट दागे
बड़ी खबर मिडिल ईस्ट से. जहां लेबनान ने इज़रायल की ओर रॉकेट दागे हैं... एक साथ करीब 60 से ज़्यादा रॉकेट इज़रायल की ओर दागे गए हैं... तस्वीरों में आप देख सकते हैं. एक के बाद एक कई रॉकेट आसमान में दागे जा रहे हैं. लेकिन जैसे ही ये रॉकेट आयरन डोम के दायरे में आते हैं. इज़रायल का ये सुरक्षा कवच उन्हें नाकाम कर देता है । रॉकेट हमले होने के साथ ही सायरन की आवाज़ से पूरा इलाका भी गूंजने लगता है. ताकि लोग खुद को बचाने के लिए बंकरों में छिप जाएं ।