सनातन विवाद के बीच Rishi Sunak के इंटरव्यू से मची `हलचल`!
Sep 08, 2023, 23:59 PM IST
Rishi Sunak को सुन चौंक जाएंगे सनातन विरोधी! भारत पहुंचे सुनक ने कहा, "मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मेरी परवरिश इसी तरह हुई है. मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि मैं अगले कुछ दिनों के लिए यहां रहने के दौरान एक मंदिर जा सकता हूं".