POK को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान
POK को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि POK भारत का हिस्सा है और POK पर अधिकार हम जाने नहीं देंगे। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष POK को लेकर राजनीति कर रहा है। और इसकी मैं घोर निंदा करता हूँ।