Russian Air Strikes: रूस ने सीरियाई शहर इदलिब पर की स्ट्राइक, हमले में 13 लोगों की मौत
Jun 26, 2023, 14:43 PM IST
Russian Air Strikes on Syria: रूस ने सीरियाई शहर इदलिब पर स्ट्राइक की है। इस हमले में करीब 13 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि ये हमला सुखोई जेट से हुआ। इस रिपोर्ट में आगे देखें विदेश से जुड़ी 50 बड़ी खबरें फटाफट।