Biporjoy Cyclone News: चक्रवात पर Amit Shah ने की Press Conference,बोले, `कई इलाकों में बाढ़ का खतरा`
Jun 13, 2023, 14:37 PM IST
Biporjoy Cyclone News: चक्रवात बिपोरजॉय तेज़ी से महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ रहा है। 15 जून को बिपोरजॉय रौद्र रूप लेलेगा। जिसके चलते सरकार लगातार बैठके कर ज़रूरी कदम उठा रही है। इसके चलते गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि,'कई इलाकों में बाढ़ का खतरा है'.