Breaking News: विपक्ष पर जमकर बरसें अमित शाह, UPA की सरकार में होता था घुसपैठ
Jul 31, 2023, 07:16 AM IST
Breaking News: आतंकवाद को लेकर विपक्ष पर अमित शाह जमकर बरसें. कहा कि UPA की सरकार में सरहद पार से कोई भी आकर गोलियां चलाकर चला जाता था और कांग्रेस कुछ नही कर पाती थी. लेकिन आज किसी की हिम्मत नही है कि भारत की ओर नजर उठाकर देख ले.