New Parliament Building: `भारतीय परंपरा, संस्कृति से कांग्रेस को नफरत क्यों?` अमित शाह ने कसा तंज
May 26, 2023, 14:13 PM IST
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि अब कांग्रेस ने एक और शर्मनाक अपमान किया है. एक पवित्र शैव मठ, थिरुवदुथुराई अधीनम ने Kgo भारत की स्वतंत्रता के समय सेंगोल के महत्व के बारे में बात की थी. कांग्रेस अधीनम के इतिहास को झूठा बता रही है!