Amit Shah On PoK: `कश्मीर में नागरिकों की मौत में 70% कमी` | Lok Sabha | Pakistan
Dec 06, 2023, 19:02 PM IST
Amit Shah PoK Bill Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. जम्मू-कश्मीर आरक्षण और पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना कुछ लोगों को खटक गया है. शाह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो लोग अपमानित हुए और जिनकी अनदेखी की गई उनको न्याय दिलाने के लिए ये बिल है. अमित शाह ने आगे कहा कि धारा 370 वहां 45 हजार लोगों की मौत की जिम्मेदार थी, जिसे मोदी सरकार ने उखाड़ फेंका है. उन्होंने 370 से पहले और बाद में हुए बदलाव को लेकर आंकड़े भी सदन के सामने रखे.