Amit Shah ने लोकसभा में ऐसा भाषण दिया जिसे सुन फूट-फूटकर रोएगा पाकिस्तान!
Aug 09, 2023, 21:29 PM IST
अविश्वास प्रस्ताव पर आज खूब गरजे अमित शाह. उन्होंने कहा हमने पाकिस्तान में आतंकियों को घुसकर मारा. हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए। 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा. Amit Shah Speech LIVE: Amit Shah roared a lot today on the no-confidence motion. He said that we entered and killed terrorists in Pakistan. We banned PFI in the country and raided more than 90 places in the country. The cases relating to the attacks on our embassies in London, Ottawa and San Francisco were handed over to the NIA. 26/11 Tahawwur Hussain Rana will also soon have to face the judiciary in India.