Amit Shah बोले- `तेल और पानी जैसी लालू-नीतीश की जोड़ी, राबड़ी देवी बोलीं-जनता देगी जवाब
Sep 16, 2023, 18:30 PM IST
Bihar : मिथिलांचल की रैली में केंद्रीय गृहमंत्री Amit shah ने कहा कि बिहार अराजकता, माफियाराज से त्रस्त है, इसी दौरान लालू-नीतीश की जोड़ी पर शाह ने हमला करते हुए तेल और पानी से तुलना किया। राबड़ी देवी ने उसके बाद पलटवार किया है