Amit Shah Speech: लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा दावा | BJP National Council Meeting
Feb 18, 2024, 16:12 PM IST
BJP National Council Meeting: दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. आज बीजेपी के अधिवेशन का आखिरी दिन है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन दिया है. वहीं संबोधन के दौरान अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि 2024 में पीएम मोदी फिर से पीएम बनेंगे. इसके आगे शाह ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला है. शाह ने कहा कि 'भाजपा में बूथ का काम करने वाला एक व्यक्ति देश का राष्ट्रपति भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. ये सहूलियत केवल भाजपा में ही उपलब्ध है, क्योंकि हमने पार्टी को लोकतांत्रिक बनाकर रखा है.