Amit Shah Speech: ममता का `गढ़`, BJP का `रण` | Kolkata | Mamata Banerjee | BJP

Nov 29, 2023, 16:03 PM IST

Amit Shah on Mamata Banerjee: गृह मंत्री अमित शाह ने आज TMC के गढ़ में रैली की है. माना जा रहा है ये 2024 के लोकसभा चुनावों की ही तैयारी का हिस्सा है. अमित शाह धर्मतला के उसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे जिस मैदान में TMC हर साल 21 जुलाई को शहीद रैली का आयोजन करती है. इस रैली को लेकर TMC और बीजेपी में काफी तकरार भी हुई. दरअसल ममता बनर्जी की सरकार ने इस रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बीजेपी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, सिंगल बेंच ने रैली की अनुमति दे दी थी, इसके बाद राज्य सरकार ने बड़ी बेंच में फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी. वहीं जहां आज शाह की रैली से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं तो वहीं टीएमसी कार्यकर्ता आज ब्लैक डे मना रहे हैं. वहीं रैली की दौरान शाह ने दीदी पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दीदी का समय खत्म, 26 में बीजेपी की सरकार बनेगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link