Biporjoy पर Amit Shah ने ली CM Bhupendra Patel से जानकारी, Zero Casuality सुनिश्चित करने के निर्देश
Jun 14, 2023, 10:07 AM IST
Cyclone Biporjoy: चक्रवाती तूफ़ान बिपोरजॉय का खतरा बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिपोरजॉय को लेकर बैठक की है। इस बैठक में अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से जानकारी ली है और ज़ीरो कैज़ुएलिटी सुनिश्चित करने के निर्देश लिए हैं।