Tamil Nadu के दौरे पर Amit Shah का कांग्रेस पर वार
Jun 11, 2023, 20:38 PM IST
Tamil Nadu के दौरे पर Amit Shah कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 4G का मतलब Rahul Gandhi का परिवार है, जिनकी चार पीढ़िया करप्शन में डूबी हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2G का मतलब मारन परिवार है, 3G का मतलब करुनानिधि परिवार है, जिनकी तीन पीढिया करप्शन में डूबी हुई हैं।