Amritpal Singh: भागा भागा फिर रहा अमृतपाल, श्रीअकाल तख्त साहिब में सरेंडर संभव | Hindi News
Mar 29, 2023, 16:09 PM IST
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल सिंह आज सरेंडर कर सकता ह. सूत्रों के अनुसार अमृतपाल अमृतसर के श्रीअकाल तख्त साहिब में सरेंडर कर सकता है. हालांकिअमृतपाल ने पुलिस के सामने सरेंडर के लिए तीन शर्तें रखी है.