Amritpal Singh News: Pakistan भागने की तैयारी में खालिस्तानी समर्थक, सीमा पर HIGH ALERT जारी
Mar 31, 2023, 08:57 AM IST
अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस की तलाश जारी है। इस बीच पाकिस्तान भागने की तैयारी में है खालिस्तानी समर्थक। इसे देखते हुए पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर फर्स्ट लाइन ऑफ़ डिफेंस पर BSF और सेकंड लाइन ऑफ़ डिफेंस ने हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं फिलहाल अमृतपाल के होशियारपुर में छिपे होने का शक है।