Amritpal Singh Surrender: अमृतपाल का EXCLUSIVE VIDEO, गुरुद्वारे में प्रवचन देता दिखा
Apr 23, 2023, 13:32 PM IST
भगोड़े अमृतपाल सिंह ने सरेंडर कर दिया है. अमृतपाल सिंह ने मोगा के रोड़ा गांव में आत्मसमर्पण किया. मोगा के गांव रोड़े के गुरुद्वारा में सरेंडर करने से पहले उसने गुरुद्वारा साहिब से संबोधित किया था। यह जरनैल सिंह भिंडरावाला का गांव रोडे है।