ISIS Plan: भारत के खिलाफ `जिहादी प्लान`!
Nov 21, 2023, 19:42 PM IST
यूपी ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है....वजीहुद्दीन से पूछताछ में ISIS का प्लान डिकोड हुआ है । वजीहुद्दीन ही ISIS का ‘अमीर’ था । वजीहुद्दीन को आतंकी 'अमीर' बोलते थे । वजीहुद्दीन युवाओं का ब्रेनवॉश करता था । पुणे और दिल्ली मॉड्यूल के साथ मिलकर देश में कई जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे । वजीहुद्दीन और माज बिन पुणे मॉड्यूल के सदस्य शाहनवाज के साथ मिलकर धमाकों की ट्रेनिंग ले चुके थे । यूपी के कई जिलों में जिहाद के लिए ‘इस्लामिक फौज’ बनाने की तैयारी चल रही थी । ये सभी बातचीत में कोड वर्ड 'निशाना' शब्द का प्रयोग करते थे....