Anamika Murder Case: अनामिका बिश्नोई की गोली मरकर हत्या, CCTV वीडियो भी आया सामने
सोनम Feb 26, 2024, 12:33 PM IST Anamika Murder Case: राजस्थान के फलोदी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला अनामिका बिश्नोई की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की वजह घरेलू हिंसा बताई जा रही है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर अनामिका के 1 लाख 6 हज़ार फॉलोवर्स हैं. वहीं अनामिका की हत्या का CCTV वीडियो भी सामने आया है. जिसमें महिला का पति पहले तो उससे सामान्य तरीके से बातचीत करता दिख रहा है, वहीं अचानक पिस्टल निकालकर वो गोली चला देता है.