Anand Mohan की बढ़ सकती मुश्किल, Jail में Phone और आपत्तिजनक सामान रखने के आरोप में Charge Sheet दायर
Apr 28, 2023, 11:00 AM IST
कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन की गुरुवार को रिहाई कर दी गई। रिहाई के बाद आनंद मोहन की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जेल में स्मार्टफोन और आपत्तिजनक सामान रखने के आरोप में चार्जशीट दायर की गई है।