Anant Ambani शादी से पहले `वनतारा` को लेकर बताई खास बात, मां नीता अंबानी से प्रेरणा लेकर की शुरुआत
Anant Ambani Vantara : अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से जल्द ही शादी करने वाले हैं. शादी से पहले अनंत अंबानी ने वन्य जीवों के लिए बनाया गया वनतारा के बारे में जानकारी साझा की. आपको बता दूं कि वनतारा दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है. अनंत अंबानी ने कहा कि ये मेरा पैशन है हिन्दू धर्म में है कि बेजुबानों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. ये प्रेरणा मुझे अपनी मां नीता अंबानी से मिली है. देखिए ये वीडियो.