जेल से रिहा हुए अनंत सिंह
Aug 16, 2024, 13:12 PM IST
Anant Singh Releases from Jail | Patna High Court: पूर्व विधायक अनंत सिंह को आज जेल से रिहा कर दिया गया । इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ बेऊर जेल के बाहर थी । भीड़ ने अनंत सिंह का जबरदस्त स्वागत किया । हालांकि जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कोई बातचीत नहीं की। पूर्व विधायक अनंत सिंह को एके-47 और बुलेट प्रूफ जैकेट के बरादमगी मामले में पटना हाईकोर्ट ने दो दिन पहले ही बरी कर दिया था और आज जेल से रिहा होकर सीधे अपने गांव के लिए निकल गए ।