Anantnag Encounter UP NIA Raid: अनंतनाग हमले के बाद यूपी से बड़ी खबर
Sep 14, 2023, 18:44 PM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्थित फरेंदा कस्बे में एक आवास को निशाना बनाकर छापेमारी की। यह ऑपरेशन संभावित पाकिस्तानी कनेक्शन के संदेह के खिलाफ था। एनआईए ने डॉक्टर फजले हक के आवास पर छापेमारी की. यह ऑपरेशन कथित तौर पर हक के दामाद तल्हा खान से जुड़े एक कथित पाकिस्तानी कनेक्शन से जुड़ा है।