Anantnag Martyr Major Ashish Last Rites: मुठभेड़ में शहीद आशीष का 23 अक्टूबर को था जन्मदिन
Sep 15, 2023, 10:22 AM IST
अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए आशीष धौनिक का आज अंतिम संस्कार है. बताया जा रहा है की शहीद मेजर आशीष ने अपना एक नया तीन मंज़िला घर भी बनवाया था जिसका गृह प्रवेश 23 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के ही दिन था.