Taal Thok Ke: एंकर ने I.N.D.I.A अलायंस पर पूछा सवाल, क्यों भड़क उठीं कांग्रेस प्रवक्ता? Rahul Gandhi
Aug 30, 2023, 19:04 PM IST
NDA बीजेपी के खिलाफ़ बने INDIA अलायंस की मुंबई बैठक से ठीक पहले ये अंदेशा ममता बनर्जी ने जताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने सारे हेलिकॉप्टर बुक कर लिये हैं, उनके इरादे जल्द चुनाव कराने के हैं। नीतीश ने भी हां में हां मिलाई और कहा कि हम तो 7-8 महीने पहले से कह रहे हैं। अब होना ये है कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक होनी है..