Anil Singhvi On Share Market Today: कैसा रहा आज के शेयर बाजार का हाल ?
सोनम Apr 22, 2024, 23:24 PM IST Anil Singhvi On Share Market Today: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की आज धमाकेदार शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 560 अंक ऊपर जाकर 73,648 पर पहुंचा। निफ्टी 189 अंक उछलकर 22,336 पर बंद हुआ। बाजार की चौतरफा खरीदारी में बैंकिंग, फार्मा और ऑटो सेक्टर से जोश देखने को मिला।