Haryana Floor Test Update: फ्लोर टेस्ट के बीच Anil VIj का बड़ा बयान
Mar 13, 2024, 12:21 PM IST
Haryana Floor Test Update: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने नाराजगी के बीच बड़ा बयान दिया है और खुद को बीजेपी का भक्त बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी का भक्त हूं. मैंने बीजेपी के लिए हर परिस्थिति में काम किया है. पहले से ज्यादा और भी करूंगा.' बता दें कि हरियाणा में मंगलवार को जेजेपी से टकराव के बीच मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद बीजेपी नेता नायब सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. इस बीच विधायक दल की बैठक के दौरान अनिल विज की नाराजगी की खबर आई थी और वो बैठक को बीच में छोड़कर चंडीगढ़ से अंबाला चले गए थे.