चेन्नई हवाई अड्डे पर सबसे बड़ा भंडाफोड़
Aug 13, 2024, 13:05 PM IST
Chennai Airport Foreign Animal Smuggling News: चेन्नई हवाई अड्डे पर जानवरों की तस्करी सामने आई है। बता दें कि चेन्नई हवाई अड्डे पर विदेशी जानवरों की तस्करी को नाकाम किया गया। थाईलैंड की यात्री से 22 वन्यजीव प्रजातियों को ज़ब्त किया गया है। इसमें इंडोनेशिया, मलेशिया के मूल बंदर, 1 लाल पैर वाला कछुआ, 5 चीनी कछुए भी शामिल हैं।