Deshhit: नसरुल्लाह को मिला खजाना...! सीमा की नकल करती अंजू पाकिस्तान में फंस गई?
Aug 03, 2023, 00:25 AM IST
Anju Nasrullah News: राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू अपने फेसबुक के प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद तरह-तरह के दावे किए गए. दरसअल अंजू-नसरुल्लाह..सचिन-सीमा की नक़ल कर रहे हैं. सोशल मीडिया से खूब पैसे कमाने का प्लान कर रहे हैं.