Anju India Returns: अंजू के वापस आने पर क्या बोले उसके गांव वाले?
Nov 30, 2023, 13:06 PM IST
Anju India Returns Update: पांच महीने पहले फेसबुक फ्रेंड के प्यार में घर-बार बाल-बच्चे छोड़कर पाकिस्तान जाने वाली अंजू उर्फ फातिमा भारत लौट आई है. वहीं पंजाब पुलिस, IB ने अंजू से पूछताछ भी की. वहीं इस बीच अंजू के गांव वालों ने कहा है कि उसे गांव में नहीं आने देंगे.