नरुल्लाह को पाया तो अरविंद को धमकाया, पाकिस्तान से अंजू ने पति को जमकर दी गालियां
Jul 30, 2023, 14:30 PM IST
भारत से पाकिस्तान गई अंजू (Anju) को लेकर हर दिन नई-नई वीडियो सामने आ रही है .अब अंजू ने अपने पहले पति पर गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही उसने कहा है की वो नसरुल्लाह के खुश है और सुरक्षित है। पति से बात करते हुए अंजू ने उसे जमकर गालियां दी