Anju Returned India: भारत लौटी अंजू ने मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब
Nov 30, 2023, 11:26 AM IST
Anju Returned India: अलवर की अंजू पाकिस्तान से वापस भारत लौट आई है. बता दें करीब 5 महीने बाद अंजू भारत लौटी हैं. कल देर रात अंजू दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है.