Anju Returned India: अंजू के भारत लौटने पर बोला नसरुल्लाह, खोले कई राज
Nov 30, 2023, 17:12 PM IST
Anju Returned India: अंजू पाकिस्तान से भारत वापस आ गई है. इस बीच ZEE NEWS ने अंजू के पति से बातचीत की है. पाकिस्तान से अंजू के पति ने कई राज खोले हैं और सवालों का जवाब दिया है. अंजू के पति ने कहा अंजू की कुछ निजी समस्याएं हैं, अंजू पर भारत लौटने का कोई दबाव नहीं था. अंजू सिर्फ बच्चों के लिए भारत लौटी है. वहीं भारत आने के सवाल पर नसरुल्लाह ने बोला मेरा भारत आने का प्लान है, अंजू मुझे 2 महीने बाद भारत बुलाएगी।