अंजू ने पाकिस्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा!
Dec 25, 2023, 20:26 PM IST
Anju Nasrullah Exclusive Interview: पाकिस्तान में करीब 4 महीने रहने के बाद वापस लौटी अंजू को क्या पाकिस्तान कबूल है. अंजू उर्फ फातिमा ने सबसे विस्फोटक इंटरव्यू में कई बड़े बयान दिये हैं. अंजू ने कहा कि उसने पाकिस्तान में इस्लाम कबूला लेकिन नमाज नहीं पढ़ी और सबसे बड़ी बात ये है कि अंजू अब किसके साथ रहेगी. नसरूल्लाह या अरविंद. आज ZEE NEWS से बातचीत में अंजू ने पाकिस्तान जाने के बारे में सबकुछ बताया. और ये भी बता दिया कि वो पाकिस्तान से भारत वापस क्यों आई हैं.