RGK अस्पताल में रेप मर्डर केस में हुआ बहुत बड़ा खुलासा
Sep 06, 2024, 11:42 AM IST
कोलकाता के RGK अस्पताल में रेप मर्डर केस में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक मृत लेडी डॉक्टर और आरोपी संजय रॉय का DNA मैच हो गया है. CFSL की जांच में पीड़ित और आरोपी का DNA मैच हो गया है. CBI ने DNA रिपोर्ट को AIIMS के डॉक्टरों के पास फाइनल ओपिनियन के लिए भेजा है. जिसके बाद सीबीआई की तफ्तीश निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी. सीबीआई की अब तक की जांच में ये सामने आया है कि रेप और हत्या में केवल सजंय रॉय ही शामिल था, न की कोई और शख्स. कोलकाता- पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर ED की रेड. संदीप के करीबी बिप्लब सिंह के घर भी रेड.