बिहार में एक और वारदात पैक्स अध्यक्ष को गोली मार भागे बदमाश
Aug 21, 2023, 15:52 PM IST
आए दिन बिहार में वरदारत की खबरें आम हो गई है फिलहाल बिहार से एक और खबर आई है इस बार बिहार के वैशाली में एक PACS अध्यक्ष को गोली मार बदमाश फरार हो गए हालांकि उनकी तस्वीर CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित की हालत अभी नाज़ुक है।