संभल में हुई हिंसा से ठीक पहले का एक वीडियो आया सामने
Nov 30, 2024, 17:28 PM IST
संभल में रविवार को हुई हिंसा से ठीक पहले का एक वीडियो आया है. इस वीडियो में जामा मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ दिख रही है. साथ में वहां तैनात सीओ अनुज चौधरी भी है. वीडियो में सीओ. वहां मौजूद लोगों को समझा रहे हैं कि कि कोई हंगामा विरोध न करें. उसका कोई फायदा नहीं है. सीओ कह रहे हैं कि CAA और NRC में नुकसान हुआ था आप लोगों ने देखा था.