Antony Blinken Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री
Antony Blinken Saudi Arabia Visit: हमास को जड़ से मिटाने के लिए इजरायल के हमले जारी है. राफा में हमास के आतंकियों को टारगेट कर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. वहीं गाजा पट्टी में भी इजरायल के हमले तेज हो गए हैं. हवाई हमलों के बाद गाजा पट्टी में धुए का गुबार नजर आया. वहीं हमास-इजरायल युद्ध के बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सऊदी अरब के रियाद पहुंचे. जहां उन्होंने सऊदी अरब के विदेश मंत्री से मुलाकात की. ब्लिंकन सऊदी अरब के बाद जॉर्डन और इस्राइल भी जाएंगे. ब्लिंकन की यात्रा का मकसद मिडिल ईस्ट में शांति प्रक्रिया में तेजी लाना और इस्राइली बंधकों की रिहाई है. उधर इजरायल के खिलाफ पेरिस में प्रदर्शन हुआ. जहां प्रदर्शनकारियों ने सोरबोन विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की. वहीं अमेरिका में भी फ़िलिस्तीन के समर्थन में पर्दर्शन हो रहे हैं.