Wresters Protest: Zee News से EXCLUSIVE बातचीत में Anurag Thakur बोले,`जल्द Chargesheet दायर की जाए`
Jun 07, 2023, 12:25 PM IST
Wresters Protest: बृज भूषण शरण सिंह के खिलाग गंभीर आरोप लगाते हुए पहलवानों ने प्रदर्शन किया। दिल्ली के जंतर मंतर से तंबू हटा दिया गया है लेकिन अब भी पहलवानों में आक्रोश की लहर दौड़ रही है। जिसके चलते खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की। इस बातचीत में अनुराग ठाकुर बोले, 'जल्द चार्जशीट दायर की जाए और उचित कार्रवाई हो'.