UPA की सरकार में मणिपुर बंद रहता था..तब PM मुंह तक नहीं खोलते थे- अनुराग ठाकुर
Jul 31, 2023, 07:18 AM IST
Anurag Thakur on I.N.D.I.A Leaders in Manipur: 21 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मणिपुर का दौरा किया था. जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'कांग्रेस की सरकार मणिपुर बंद रहता था. तब PM मुंह नहीं खोलते थे.