`नमो हैट्रिक` स्वेटशर्ट पहन संसद पहुंचे Anurag Thakur, देखें वीडियो
Anurag Thakur Video: बजट सत्र के दौरान अनुराग ठाकुर नमो हैट्रिक स्वेटशर्ट पहनकर पहुंचे. उन्होंने मीडिया बाइट देते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार. नरेन्द्र मोदी सी हैट्रिक लगाएंगे और भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार चुन कर आएंगे और देश के गरीबों का और क्लाण करेंगे, भारत को बढ़ाने का काम करेंगे. देश का मान सम्मान और बढ़ाएंगे. सुनिए उनका ये पूरा वीडियो.